MP Laptop Yojana 2022: अब 3 अक्टूबर को नही मिलेगा लैपटॉप, नई डेट घोषित

MP Laptop Yojana 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा लैपटॉप वितरण योजना २०२२ केलिए भोपाल के परेड ग्राउंड ( मैदान ) में 03 अक्टूबर को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना था परन्तु किन्ही कारणों के चलते इस प्रोग्राम में परिवर्तन कर दिया गया है. और इस प्रोग्राम की तिथि को बदल दिया गया है.

Details – Mp Laptop Vitaran New Date 2022

BoardMPBSE (Madhya Pradesh Board of Secondary Education)
Scheme NameMp Laptop Distribution Scheme
Beneficiary12th Pass Students
Required Percentage75 Percentage
Laptop Distribution Old Date03 October 2022
Laptop Distribution New Date30 September 2022
Official WebsiteScholarshipPortal.mp.nic.in

 

यह कार्यक्रम अब दिनांक 30 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम हेतु निम्नानुसार अतिरिक्त निर्देश दिए जाते है –

 

  • भोपाल संभाग के सभी जिलों कमशः भोपाल रायसेन, सीहोर, राजगढ तथा विदिशा के 12961 विद्यार्थी तथा नर्मदापुरम् शाजापुर तथा देवास के समस्त विद्यार्थी दिनांक 30 सितम्बर 2022 को प्रात: 10:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल लाल परेड ग्राउंड भोपाल में उनके लिए निर्धारित स्थल पर अपना स्थान ग्रहण करेंगे। शेष जिलों के विद्यार्थी एवं स्टाफ भी प्रातः 10:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होंगे।
  • प्रदेश के शेष 44 जिलों से प्रत्येक जिले से एक-एक 52 सीटर बस के द्वारा जिला मुख्यालय विकासखण्ड अथवा नजदीकी विकासखण्ड के 45 विद्यार्थी एवं 22 महिला एवं पुरुष शिक्षक दिनांक29 सितम्बर 2022 को सायंकाल तक भोपाल पहुंचेंगे संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षाअधिकारी तथा ए.डी.पी.सी. अपने संभाग / जिले के विद्यार्थियों के दल के साथ स्वयं कार्यक्रम मेंअनिवार्यत उपस्थित रहेंगे।
  •  जिला शिक्षा अधिकारी, जिला भोपाल द्वारा कमांक 1 में उल्लेखित जिलों के अतिरिक्त शेष 44 जिलो से आने वाले विद्यार्थियों शिक्षक, शिक्षिकाओं के आवास, भोजन, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा विभिन्न जिलों से समन्वय स्थापित किये जाने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये।
  • क्रमांक एक पर वर्णित जिलों को छोड़कर शेष जिलों के विद्यार्थियों हेतु यात्रा के दौरान विद्यार्थियों एवं स्टाफ के अल्पाहार तथा भोजन इत्यादि की व्यवस्था जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाए। जो जिले 29 सितम्बर को सीधे भोपाल पहुँचकर भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे उनके रात्रि भोजन की व्यवस्था भोपाल में की जाएगी। इसके अतिरिक्त जो जिले लम्बी यात्रा के दौरान भोपाल के पहले किसी जिले में रात्रि विश्राम करेंगे, उनके आवास, अल्पाहार भोजन इत्यादि व्यवस्थाएं रात्रि विश्राम के जिले मुख्यालय के जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर किया जाए यह सभी व्यवस्थाएं एवं स्थान दिनांक 4 सितम्बर को भोपाल में आयोजित नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप ही होंगी जिन जिलों के प्रतिभागियों द्वारा ट्रेन से यात्रा की गई थी. उन जिलों के जिला शिक्षा अधिकारीदूरी के आधार पर आवश्यकतानुसार रात्रि विश्राम की व्यवस्था संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर सुनिश्चित करेंगे।
  • भोपाल संभाग तथा देवास, शाजापुर एवं नर्मदापुरम जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी उनके विद्यार्थियों तथा स्टाफ के अल्पाहार की व्यवस्था प्रस्थान स्थल से अथवा मार्ग में किसी स्थान पर करेंगे। बसों में भी अल्पाहार रखा जा सकता है जो मार्ग में प्रतिभागियों को दिया जा सकता है।
  • मोपाल संभाग तथा देवास, शाजापुर एवं नर्मदापुरम जिलों के सभी प्रतिभागियों की भोजन व्यवस्था उनकी वापस यात्रा की दिशा में पड़ने वाले स्कूलों यथा बालक एवं कन्या बैरागढ़, शासकीय उ.मा.वि. गांधीनगर, शा.उ.मा.वि चौपड़ाकला तथा शा.उ.मा.वि. बिलखिरिया में जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल द्वारा की जाए ।
  • उपर्युक्त 44 जिलों के प्रतिभागी दिनांक 30 सितम्बर को कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल द्वारा निर्धारित अपने आवास स्थलों पर आकर भोजन प्राप्त करेंगे एवं तद्उपरांत गतव्य हेतु प्रस्थान करेंगे।
  • सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को यह सूचना दे कि वे कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आवश्यक तैयारियों कर लें। बिन्दु क्रमांक 1 में वर्णित जिलों को छोड़कर शेष जिलों से आने वाले 45-45 विद्यार्थियों की संख्या सुनिश्चित करने हेतु उनसे लिखित में सहमति प्राप्त कर ली जाए।
  • सभी जिलों एवं संभाग से मण्डल की प्रावीण्य सूची के अनुसार अधिकतम अंक प्राप्त दो-दो विद्यार्थियोंको कार्यक्रम हेतु भोपाल लाया जाए।
  • छात्रों को भोपाल आने जाने के लिए बस द्वारा आवागमन की व्यवस्था संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में की जाये इस हेतु परिवहन आयुक्त को पृथक से लेख कियागया है। किराए पर ली गई बसों के किराए का भुगतान परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाएगा !
  • बस में अनुभवी वाहन चालक हो और ये किसी प्रकार के नशे का आदी न हो वाहन चालक के कमर्शियल ड्रायविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा।
  • भोपाल से दूर से आने वाले दलों द्वारा किसी भी हालत में रात्रि में 8 बजे के पश्चात यात्रा न की पास जाये भोपाल से 250 से अधिक की दूरी होने पर बस में दो ड्रायवर एवं दो कंडक्टर का होना आवश्यक होगा बसों की फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, अग्निशमन यंत्र तथा फर्स्ट एड बॉक्स आवश्यक रूप से रखा जाए।
  • प्रत्येक बस के आगे एवं पीछे बैनर लगाना आवश्यक होगा। बैनर निम्नानुसार हो प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समारोह दिनांक 03 अक्टूबर 2022 जिला |
  • जिला शिक्षा अधिकारी जिलों से रवाना हुई बसों के शिक्षक शिक्षिका ड्रायवर, कंडक्टर एवं विद्यार्थियोंके नाम तथा मोबाइल नम्बर आदि की संपूर्ण जानकारी सूचीबद्ध कर राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल में स्थापित किए जाने वाले नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *