Madhyapradesh Scholarship 2022-23 – एमपी की सरकार राज्य के विद्यार्थियों के अध्ययन को सुगम और सरल बनाने के लिए स्कूल लेवल से कॉलेज स्तर तक सभी छात्रों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति के माध्यम से पढ़ाई में होने वाले आर्थिक बोझ को कम करने का प्रयास करती है. कक्षा 5 वीं से महाविद्यालय स्तर तक की छात्रवृत्ति पाने वाले लाभार्थी छात्रों के लिए एक ऐसी खबर है किसे पढ़ने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे.
Highlights – Madhyapradesh Scholarship 2022-23
Board | MPBSE (Madhyapradesh Board Of Secondary Education) |
State | Madhyapradesh |
Department | Education Department |
Scheme | Scholarships |
Beneficiary | Students from Madhya Pradesh |
Level of Education | Class 5th to College Level |
Session | 2022-23 |
Official Website | scholarshipportal.mp.nic.in |
एमपी छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ कौन ले सकता है
मध्यप्रदेश में अध्यायनरत सभी छात्र चाहे वह स्कूल में पढ़ रहें हों अथवा महाविद्यालय स्तर पर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं वे सभी इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. एमपी में छात्रवृत्ति कक्षा 5 वीं से मिलना प्रारंभ हो जाती है जो की पढ़ाई के साथ साथ उच्च स्तर तक भी दी जाती है. सरकार द्वारा कुछ आर्थिक तथा सामाजिक रूप से पिछड़े हुए समाज से आने वाले छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती हैं विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना, बाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के साथ ही एसटी, एससी तथा ओबीसी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति जैसी विशेष योजनाएं भी चलाई जाती हैं |
इस आर्टिकल मे हम आपको विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी से साथ ही यह भी बताएंगे आपको इनका लाभ कैसे मिलेगा तथा आपके लिए कौन सी छात्रवृत्ति योजना सबसे बेहतर होगी |
मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं (Mp Government Scholarship Schemes For Students)
- अनु. जनजाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन राशि (कक्षा 6,9 एवं 11 )
- इकलौती बेटी को शिक्षा विकास छात्रवृति (कक्षा ११ एवं १२)
- एमपी बोर्ड लैपटॉप वितरण योजना (छात्र प्रोत्साहन योजना)
- छात्र-छात्राओ को नि:शुल्क गणवेश
- छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क सायकिल वितरण (कक्षा 6 वी)
- डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना। कक्षा १२वीं उत्तीर्ण (केवल शास विद्या.क लिये)
- निशक्तजन छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 1 से 12)
- नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप योजना
- पित्र हीन छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 1 से 12)
- स्वामी विवेकानंद पोस्ट मेट्रिक मेरिट स्कॉलरशिप योजना
- साइकिल वितरण योजना (कक्षा 9)
- गांव की बेटी योजना
- प्रतिभा किरण योजना
- विक्रमादित्य योजना
एमपी के स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सरकार एमपी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से लाभ पहुचाती है इसके साथ ही मिडिल कक्षाओं के विद्यार्थिओं को गणवेश हेतु तथा सायकल वितरण हेतु राशि भी उपलब्ध कराई जाती है.
अनु. जनजाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन राशि (कक्षा 6,9 एवं 11 )
अनुसूचित जनजाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 6 वीं,9 वीं एवं 11 वीं की छात्राओं को क्रमशः रु 500, रु 1000, रु 3000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है | इसका लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है तथा स्कूल के माध्यम से इसका लाभ ले सकते है |
इकलौती बेटी को शिक्षा विकास छात्रवृति (कक्षा ११ एवं १२)
इकलौती बेटी शिक्षा विकास छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से कक्षा 11 एवं 12 में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त और एमपी बोर्ड का सिलेबस पढ़ाने वाले समस्त अशासकीय अथवा प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को प्रति वर्ष ₹5000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इसके लिए छात्रा का अपने माता-पिता की इकलौती संतान होना आवश्यक है इसके साथ ही छात्राओं का क्षेत्र की बोर्ड परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं |
एमपी बोर्ड लैपटॉप वितरण योजना (छात्र प्रोत्साहन योजना)
मध्य प्रदेश मुक्त लैपटॉप वितरण योजना के माध्यम से एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 प्रदान किए जाते हैं | एमपी बोर्ड फ्री लैपटॉप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 85 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है | माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेंडरी की कक्षा बारहवीं की परीक्षा में 85% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध होने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके लैपटॉप योजना की राशि अथवा चेक अथवा लैपटॉप विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे |
मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक अध्ययनरत समस्त बालक बालिकाओं मदरसा बोर्ड और संस्कृत बोर्ड से पंजीकृत मदरसों एवं संस्कृत शालाओं में दर्ज बालिकाओं के लिए प्रत्येक छात्र छात्रा के लिए ₹400 की राशि 2 जोड़ी यूनिफॉर्म गणवेश हेतु उपलब्ध कराई जाती है. यह राशि छात्र-छात्राओं की माता-पिता के खाते में भेजी जाती है इसके लिए जीरो बैलेंस पर पालक के खाते खुलवाए जाते हैं | प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त तक खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है |
छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क सायकिल वितरण (कक्षा 6 वी)
कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं जिनके ग्राम में माध्यमिक शाला नहीं है तथा भी अन्य ग्राम की माध्यमिक शाला में अध्ययन करने जाते हैं उन्हें निशुल्क साइकिल वितरण की जाती है सनी खरीदने के लिए छात्र छात्राओं को राशि प्रदान की जाती है इस राशि के द्वारा विद्यार्थी के पालक शिक्षक संघ के माध्यम से साइकिल खरीदते हैं मध्य प्रदेश साइकिल वितरण योजना का लाभ सभी जाति के बालक बालिकाओं को मिलता है इसके लिए योग्यता माध्यमिक शाला में विद्यार्थी का नाम दर्ज होना आवश्यक है |
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना।कक्षा १२वीं उत्तीर्ण (केवल शास विद्या.क लिये)
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले प्रत्येक संकाय की सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र छात्राओं को प्रतिवर्ष पांच ₹5000 की एकमुश्त राशि के रूप में सहायता प्रदान की जाती है |
निशक्तजन छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 1 से 12)
निशक्तजन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र आवश्यक है तथा न्यूनतम विकलांगता 40 फ़ीसदी होनी चाहिए निशक्तजन छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को ₹500 का तथा कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को प्रत्येक वर्ष ₹1000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है |
नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप योजना
नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययनरत कक्षा नौवीं के छात्रों को कक्षा आठवीं में सबसे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होने पर तथा कक्षा 11वीं के छात्रों को कक्षा दसवीं में 50% से अधिक अंक लाने पर दिया जाता है, इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों की अभिभावकों की वार्षिक आय ₹100000 से कम होनी चाहिए. विभिन्न स्कूलों से प्राप्त प्रस्ताव के बाद आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को राशि के माध्यम से सहायता प्राप्त करवाते हैं |
पित्र हीन छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 1 से 12)
पित्र छात्राओं को जोगी शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत हैं कक्षा 1 से 12 तक इस योजना का लाभ दिया जाता है कक्षा एक से पांचवीं तक ₹350 कक्षा छह से आठवीं तक ₹400 तथा कक्षा 9 से 12वीं तक ₹450 छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा को पिछले वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है साथ ही किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त होने पर कन्याओं की छात्रवृत्ति की पात्रता नहीं होगी |
स्वामी विवेकानंद पोस्ट मेट्रिक मेरिट स्कॉलरशिप योजना
स्वामी विवेकानंद पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ सामान्य वर्ग के उन विद्यार्थियों को दिया जाता है जो कक्षा दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करके कक्षा ग्यारहवीं में तथा कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करके कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत हैं. स्वामी विवेकानंद पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को बालक को ₹400 तथा बालिका को ₹450 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती हैं.
साइकिल वितरण योजना (कक्षा 9)
कक्षा 9वी साइकिल वितरण योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को दिया जाता है जो स्वयं के गांव में हाई स्कूल की सुविधा ना होने पर अपने गांव से किसी अन्य गांव में अध्ययन हेतु कक्षा 9 में प्रवेश लेते हैं इस योजना के अंतर्गत बालक बालिकाओं के अभिभावकों के द्वारा साइकिल खरीदने हेतु उनके नाम से ₹2400 की राशि का चेक प्रदान किया जाता है |
गांव की बेटी योजना
मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता हेतु प्रतिवर्ष 12वीं कक्षा की प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले प्रत्येक गांव की छात्राओं को उपलब्ध करवाई जाती है. गांव की बेटी योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को 12वीं की परीक्षा में 60% है उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत छात्रा को ही इस योजना का लाभ मिलेगा इस योजना के द्वारा छात्रा को 5000 तक की सहायता प्रतिवर्ष सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है |
प्रतिभा किरण योजना
प्रतिभा किरण योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले शहरी परिवार की छात्रा को एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में 60% से अधिक अंक से पास होने पर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा | मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 60% से अधिक अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा साथ ही वे शहरी क्षेत्र में निवासरत हो इस योजना के अंतर्गत छात्रा को ₹5000 तक की सहायता प्राप्त करवाई जाती है |
विक्रमादित्य योजना
विक्रमादित्य योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा गरीबों में भेदभाव को समाप्त करते हुए सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों के विकास और कल्याण की दिशा में सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग गठित कर आयोग की अनुशंसा पर विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना लागू की गई है।
इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करना है। योजना में निर्धन वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, जिन्होंने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हो अभिभावकों की वार्षिक आय 120000(उच्च शिक्षा हेतु) या 54000(स्नातक हेतु ) हो | विक्रमादित्य योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के निर्धन छात्रों को वार्षिक आय 54 हजार तक के परिवार में शिक्षण शुल्क में अधिकतम ₹500 की छूट प्रदान की जाती है 12वीं कक्षा की प्रथम श्रेणी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 60% अंकों से उत्तीर्ण छात्रों को इस योजना का लाभ होता है |
ऊपर बताई गई सभी छात्रवृत्ति योजनाएं कक्षा बारहवीं तक के छात्रों के लिए हैं कॉलेज लेवल की छात्रवृत्ति के लिए हम अलग से आर्टिकल लिख कर आपको विस्तृत रूप से छात्रवृत्ति की जानकारी देंगे |
अब आपको बता दें कि किस तरीके से मध्यप्रदेश में कक्षा 5 से कॉलेज लेवल तक की छात्रवृत्ति में इजाफा किया गया है तथा इसका लाभ कैसे मिलेगा |
मध्य प्रदेश के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके लिए राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को बहुत बड़ी सौगात उपलब्ध करवाई है।
कक्षा पांचवी से लेकर के महाविद्यालय लेवल तक की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के माध्यम से आर्थिक मदद दी जाएगी मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष नें घोषणा की है, घोषणा के मुताबिक मंडल की शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजनाओं में कक्षा पांचवी से बारहवीं तक उच्च शिक्षा में एकमुश्त प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति राशि में बढ़ोतरी की गई है ।
2022-23 के लिए स्वशनरशिप की राशि में 100 से 567 प्रतिशत तक की बुद्धि की गई है। इसके साथ ही मंडल द्वारा शैक्षणिक छत्रवृत्ति योजना एवं शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना को लोकसेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। औद्योगिक इकाइयों तथा स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों के लिये मंडल द्वारा संगठित क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का संचालन संबंधी प्रस्ताव स्वीकृत होने पर दोनों योजनाओं के आवेदन इसी साल से लोक सेवा केन्द्रों से पोर्टल पर ऑनलाइन भी किये जा सकेगे।
प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों तथा स्थापनाओं मैं कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों के लिये मंडल द्वारा संगठित क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन योजनाओं में शैक्षणिक प्रवृत्ति योजना भी सम्मिलित है। पंजीकृत परिवार के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।
छात्रवृत्ति में वृद्धि के लिए इन्हें भी किया शामिल
फार्मेसी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक पेरामेडिकल तथा नर्सिंग कोर्सेस को पहली बार इस योजना में शामिल किया गया है। इन कोर्सेस में प्रतिवर्ष 9 हजार रूपए दिए जाने प्रावधान किया गया है। इंजीनियरिंग खत्री को पूर्व की भांति 10 हजार रूपये दिए जायेंगे तथा मेडिकल में अब 12 हजार 500 रूपये दिए जायेंगे।
एमपी में किसकी कितनी बढ़ेगी छात्रवृति
वर्ष 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति की राशि में 100 से 567 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है ।
- एमपी में कक्षा पांचवी से सातवें तक के छात्रों को पहले ₹1000 छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही थी अब उन्हें ₹2000 की छात्रवृत्ति मिलेगी ।
- कक्षा 9वी से दसवीं तक के छात्रों को पहले 12 सो रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी जिन्हें अब बढ़ाकर के ₹4450 कर दिया गया है ।
- कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को पहले 12 सो रुपए की छात्रवृत्ति मिलती थी इससे बड़ा करके ₹4700 कर दिया गया है ।
- पॉलिटेक्निक के छात्रों को पहले ₹1500 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी जिसे अब बढ़ाकर ₹5000 कर दिया गया है।
- जनरल यूजी के छात्रों को पहले 15 सो रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी जिसे बढ़ाकर के ₹7700 कर दी गई है ।
- इसके साथ ही जनरल पीजी के छात्रों को पहले ₹3000 छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही थी जिसे बढ़ाकर के 77 सो रुपए कर दिया गया है ।
- एमटेक एमई के छात्रों को पहले ₹10000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी जिसे बढ़ाकर ₹11500 कर दिया गया है ।
सत्र 2022-23 से लागू होंगे नए नियम, विद्यार्थी नाराज
सत्र 2022-23 में छात्रवृति को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है। आरक्षित वर्ग वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तभी मिलेगी, जब कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थित होगी। कालेजों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विद्यार्थियों की जानकारी भेजना है।
कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति रहने पर ही मिलेगी छात्रवृत्ति
नियमों में संशोधन को लेकर छात्र छात्राएं नाराज हैं और पुराने नियम को दोवारा लागू करने की मांग कर रहे हैं। विभाग ने कालेजों में वायोमेट्रिक पद्धति से विद्यार्थियों की उपस्थित दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन यह व्यवस्था अभी लागू नहीं होगी। इसके लिए विभाग ने कुछ महीनों का समय दिया है। पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर एससी, एसटी और ओबीसी विभाग ने समीक्षा की।
अधिकारियों का कहना है कि कई कालेजों में छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी नाम लिखवाते हैं मगर सालभर कक्षाओं से गायब रहते हैं। बावजूद इन्हें छात्रवृत्ति जारी होती है। शिकायत मिलने के बाद विभागों ने नियमों में बदलाव किया है। इसके लिए कालेजों को आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की उपस्थिति बताना अनिवार्य है।
प्रत्येक महीने की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग व संबंधित विभागों को देना है। उसके आधार पर विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति जारी की जाएगी। अधिकारियों के मुताविक वायोमेट्रिक मशीन से उपस्थित लेने की व्यवस्था बनाई है। अतिरिक्त संचालक डा. सुरेश सिलावट का कहना है कि छात्रवृत्ति से जुड़े नियमों का प्रत्येक कालेज को पालन करना है।
FAQs Related To Mp Board Scholarship Schemes 2022-23 College And School Students
Q.1 Mp Board Scholarship Schemes कौन सी है?
सरकार द्वारा कुछ आर्थिक तथा सामाजिक रूप से पिछड़े हुए समाज से आने वाले छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती हैं विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना, बाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के साथ ही एसटी, एससी तथा ओबीसी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति जैसी विशेष योजनाएं भी चलाई जाती हैं |
Q.2 एमपी छात्रवृत्ति योजना का लाभ कौन ले सकता है ?
मध्यप्रदेश में अध्यायनरत सभी छात्र चाहे वह स्कूल में पढ़ रहें हों अथवा महाविद्यालय स्तर पर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं वे सभी इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
Madhyapradesh Scholarship 2022-23 – The government of MP tries to reduce the financial burden of studies through various types of scholarships to all the students from school level to college level to make the study of the students of the state easy and simple.
Highlights – Madhyapradesh Scholarship 2022-23
Board | MPBSE (Madhyapradesh Board Of Secondary Education) |
State | Madhyapradesh |
Department | Education Department |
Scheme | Scholarships |
Beneficiary | Students from Madhya Pradesh |
Level of Education | Class 5th to College Level |
Session | 2022-23 |
Official Website | scholarshipportal.mp.nic.in |
Who Can Take Advantage Of MP Scholarship Schemes
All the students studying in Madhya Pradesh, whether they are studying in school or doing their studies at college level, they all can take advantage of these schemes . Scholarship in MP starts from class 5th, which is given up to higher level along with studies. Special scholarships are provided by the government for the students coming from some economically and socially backward society.
In this article, we will tell you the information about different types of scholarship schemes as well as how you will get the benefit of them and which scholarship scheme will be best for you.
MP Government Scholarship Schemes For Students
- Ann. Tribal Girls Literacy Incentive Fund (Class 6,9 & 11)
- Education Development Scholarship to the only daughter (Class 11 & 12)
- MP Board Laptop Distribution Scheme (Student Promotion Scheme)
- free uniform to students
- Free Cycle Distribution to Students (Class 6th)
- Dr. A.P.J. Abdul Kalam Meritorious Student Incentive Scheme. Class 12th pass (for Govt. only)
- Disabled Scholarship Scheme (Class 1 to 12)
- National Merit Scholarship Scheme
- Scholarship Scheme to Deprived Girls (Class 1 to 12)
- Swami Vivekananda Post Matric Merit Scholarship Scheme
- Cycle Distribution Scheme (Class 9)
- village girl scheme
- Pratibha Kiran Scheme
- Vikramaditya Yojana
For the students of class 5 to 12 studying in MP schools, the government provides benefits through the MP Pre-Matric Scholarship Scheme, along with this funds are also provided to the students of middle classes for uniform and for distribution of cycles .
Ann. Tribal Girls Literacy Incentive Fund (Class 6,9 & 11)
Under the Scheduled Tribes Girls Saksharta Protsahan Yojana, scholarships of Rs 500, Rs 1000, Rs 3000 are provided annually to girl students of class 6th, 9th and 11th respectively. To take advantage of this, caste certificate is required and can be availed through school.
Education Development Scholarship to the only daughter (Class 11 & 12)
Through the Eklati Beti Shiksha Vikas Scholarship Scheme, a scholarship of ₹ 5000 per year is provided to the girl students studying in all the private or private schools recognized by the Madhya Pradesh Board of Secondary Education and teaching the MP Board syllabus in class 11 and 12 . For this, it is necessary for the girl to be the only child of her parents, along with this, the girl students have got 60% or more marks in the board examination of the region.
MP Board Laptop Distribution Scheme (Student Promotion Scheme)
Through the Madhya Pradesh Open Laptop Distribution Scheme, ₹ 25000 is provided to the students of MP Board class 12th to buy laptops. To get the benefit of MP Board Free Laptop Scheme, it is necessary to pass class 12th board exam with minimum 85 percent marks. After the list of students who have scored more than 85% marks in the Higher Secondary class XII examination by the Board of Secondary Education, after organizing a program by the Directorate of Public Instruction, the amount of laptop scheme or check or laptop will be made available to the students.
In all government schools of Madhya Pradesh, for all boys and girls studying from class I to VIII, Madrasa Board and Sanskrit Board registered madrassas and girls enrolled in Sanskrit schools, an amount of ₹ 400 is provided for 2 pairs of uniform uniform for each student. . This amount is sent to the account of the parents of the students, for this, the accounts of the parents are opened on zero balance. Money is transferred to the account by 15th August every year.
Free Cycle Distribution to Students (Class 6th)
Students studying in class 6, who do not have a secondary school in their village and also go to study in the secondary school of other village, are distributed free cycles to the students, money is provided to the students to buy linen. Parents of parents buy cycles through Teachers Association. The benefit of Madhya Pradesh Cycle Distribution Scheme is available to boys and girls of all castes, for this it is necessary to register the name of the student in the qualifying secondary school.
Dr. A.P.J. Abdul Kalam Meritorious Students Incentive Scheme.Class 12th pass (for Govt. only)
Under the Dr. APJ Abdul Kalam Medhavi Chhatra Protsahan Yojana, in the government schools of every district, the poor students of general category of each faculty, who have scored the highest marks in class 12th, are given five rupees one-time assistance in the form of a lump sum amount of 5000 rupees per year.
Disabled Scholarship Scheme (Class 1 to 12)
Under the Disabled Scholarship Scheme, financial assistance is provided to the students of classes I to XII, to get the benefit of this scheme, a disability certificate is necessary and the minimum disability should be 40 percent. Scholarship of ₹ 500 is provided to the students of class 9 to 12 and ₹ 1000 every year to the students.
National Merit Scholarship Scheme
The benefit of National Merit Scholarship Scheme is given to the students of class IX studying in rural areas, if they pass the highest marks in class VIII and students of class 11th if they get more than 50% marks in class X, to take advantage of this scheme. For this, the annual income of the parents of the students should be less than ₹ 100000 . After the proposal received from various schools, after getting approval from the Directorate of Public Instruction, through the District Education Officer, the students get help through the amount.
Scholarship Scheme to Deprived Girls (Class 1 to 12)
Pitri girls are studying in Jogi Government School, the benefit of this scheme is given from class 1 to 12, ₹ 350 from class one to fifth, ₹ 400 from class six to eighth and ₹ 450 scholarship is provided from class 9 to 12, in this To take advantage of the scheme, the girl student must have passed the previous year’s examination, as well as getting the benefit of any other scholarship, girls will not be eligible for scholarship.
Swami Vivekananda Post Matric Merit Scholarship Scheme
The benefit of Swami Vivekananda Post Matric Scholarship Scheme is given to those students of general category who are studying in class XI after passing class X examination in first division and class 12th after passing class XI examination in first division. Under the Swami Vivekananda Post Matric Scholarship Scheme, students of class XI and XII government schools are provided ₹ 400 to the boy and ₹ 450 to the girl child as a scholarship.
Cycle Distribution Scheme (Class 9)
The benefit of the class 9th cycle distribution scheme is given to the students who take admission in class 9 from their village to study in any other village if they do not have the facility of high school in their own village. A check for an amount of ₹ 2400 is provided in his name for buying a cycle.
village girl scheme
Under the Madhya Pradesh Gaon Ki Beti Yojana, the government provides financial assistance to the girl students of every village who pass the first class or 12th class every year for financial assistance to the girl students of rural areas to get higher education. To take advantage of the village daughter scheme, students have to pass the 12th examination with 60% marks and above that, only the girl student residing in rural areas will get the benefit of this scheme. Provided annually by the government.
Pratibha Kiran Scheme
Under Pratibha Kiran Yojana, a student of an urban family living below the poverty line will get the benefit of this scheme of the state government if she passes the MP Board class 12th with more than 60% marks. To take advantage of Madhya Pradesh Pratibha Kiran Yojana, the girl student must have passed the class 12th board examination with more than 60% marks and at the same time, she should be residing in an urban area. goes.
Vikramaditya Yojana
Under Vikramaditya Yojna, Madhya Pradesh State Government has implemented Vikramaditya Free Education Scheme on the recommendation of the Commission by forming the General Poor Classes Welfare Commission in the direction of development and welfare of the poor families of the general category, eliminating discrimination among the poor.
The objective of this scheme is to provide free higher education at the graduation level to the general poor class students below the poverty line. Under the scheme, such students of the poor class are provided free education at the graduation level, who have secured more than 60 percent marks in the 12th board examination, the annual income of the parents is 120000 (for higher education) or 54000 (for graduation). Under the Vikramaditya scheme, a maximum exemption of ₹ 500 is provided to the poor students of the general category in the family with an annual income of up to 54 thousand. happens.
All the scholarship schemes mentioned above are for students up to class XII, for college-level scholarships, we will give you detailed scholarship information by writing a separate article.
Now let us tell you how the scholarship has been increased in Madhya Pradesh from class 5 to college level and how will it benefit.
The talented students of Madhya Pradesh will not have to face any problems with studies, for this, the state government has provided a huge gift to the students.
Students studying from class V to college level will be given financial assistance through scholarships, the President of Madhya Pradesh Labor Welfare Board has announced, an announcement, in the educational scholarship schemes of the Board, from class V to XII. The amount of one-time scholarships in higher education has increased.
For 2022-23, the amount of self-mastery has been increased from 100 to 567 percent. Along with this, a proposal has also been sent by the Board to include the Educational Scholarship Scheme and Education Promotion Award Scheme under the Public Service Guarantee Act. For the workers and their families working in industrial units and establishments, if the proposal regarding the operation of various schemes in the organized sector is approved by the Board, applications for both the schemes can also be made online from the Public Service Centers on the portal from this year itself.
For the workers and their families working in the industrial units and establishments of the state, various schemes are operated by the Mandal in the organized sector. These plans also include Educational Trends Scheme. The children of the registered family will get this benefit.
These Were Also Included For Increase In Scholarship
Pharmacy, Ayurvedic, Homeopathic, Paramedical, and Nursing courses have been included in this scheme for the first time. A provision has been made to give 9 thousand rupees per year in these courses. As before, 10 thousand rupees will be given to engineering Khatri and now 12 thousand 500 rupees will be given in medical.
Whose Scholarship Will Increase In MP
The amount of scholarship has been increased from 100 to 567 percent for the year 2022-23.
- Earlier ₹ 1000 scholarship was provided to the students of classes V to VII in MP, now they will get a scholarship of ₹ 2000.
- Students from classes 9th to 10th were earlier provided a scholarship of Rs 12, which has now been increased to Rs 4450.
- Earlier, the students of classes 11th and 12th used to get a scholarship of 12 rupees, this has been increased to ₹ 4700.
- Earlier, a scholarship of ₹ 1500 was provided to the students of the polytechnic, which has now been increased to ₹ 5000.
- The students of General UG were earlier given a scholarship of Rs 15, which has been increased to ₹ 7700.
- Along with this, Rs 3000 scholarship was provided earlier to the students of General PG, which has been increased to Rs.
- Earlier ₹ 10000 scholarship was provided to MTech ME students which has been increased to ₹ 11500.
New Rules Will Be Applicable From Session 2022-23, Students Angry
In the session 2022-23, changes have been made to the rules regarding the scholarship. The students belonging to the reserved category will get scholarships only if 75 percent attendance is there in the class. Colleges have to send information about students belonging to Scheduled Castes, Scheduled Tribes, and Other Backward Classes (OBC).
Scholarship Will Be Given Only If There Is 75% Attendance In The Class
Students are angry about the amendment in the rules and are demanding to implement the old rule again. The department has given instructions to record the attendance of students in the colleges through the biometric method, but this system will not be implemented yet. For this, the department has given a few months’ time. SC, ST, and OBC departments reviewed the post-matric scholarship.
Officials say that in many colleges, students enroll for scholarships but remain absent from classes throughout the year. Despite this, scholarships are issued to them. After receiving the complaint, the departments changed the rules. For this, it is mandatory for the colleges to tell the attendance of the students of the reserved category.
The information for each month has to be given to the Higher Education Department and related departments. On the basis of that scholarships will be issued to the students. According to the officials, arrangements have been made to take attendance from the biometric machine. Additional Director Dr. Suresh Silavat says that every college has to follow the rules related to scholarships.
Through this article, we have provided you with detailed information regarding the scholarship schemes of the Madhya Pradesh Board. For the scholarship schemes for the session 2022-23, the department has decided to increase the number of scholarships. Information related to college-level scholarship schemes will be made available soon, till then you can join our telegram and WhatsApp groups from the link given above, you can ask by commenting for any other information related to the scholarship scheme.
FAQs Related To Mp Board Scholarship Schemes 2022-23 College And School Students
Q.1 Which are the Mp Board Scholarship Schemes?
Special scholarships are provided by the government for students coming from economically and socially backward societies.
Q.2 Who can take advantage of the MP Scholarship Scheme?
All the students studying in Madhya Pradesh, whether they are studying in school or doing their studies at the college level, can take advantage of these schemes.
MP Board Class 12th Blueprint 2023, MP Board 12th Blueprint 2023, MP Board Class 12th Blueprint 2023 English Medium, MP Board Class 12th Blueprint 2023 Hindi Medium, MP Board Class 12th Blueprint 2023 PDF, MP Board Class 12th Blueprint 2023 PDF Download, MPBSE Class 12th Blueprint 2023, MPBSE 12th Blueprint 2023.
Hello User
Send me PDF File on Telegram @deepakkumarsir